थाना खटीमा – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्बारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में दिनांक 13.01. 2021 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक खटीमा महोदय क़े नेतृत्व मेँ थाना खटीमा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बलदेव सिंह राणा पुत्र जगतदेव सिंह निवासी सबोरा कोतवाली खटीमा उधमसिंह नगर को 03 किलोग्राम चरस क़े साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध थाना खटीमा मे FIR NO 15/2021 धारा 8/20 NDPS अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज दिनांक 15/1/2021को माननीय न्यायालय क़े सामने पेश किया जा रहा है । श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2500/रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम
1- निरीक्षक नरेश चौहान
2- उप० निरी लक्ष्मण सिंह
3- उप० निरी होशियार सिंह
4- का० चन्दर सिंह
5- का० महेंद्र डंगवाल
6- का० नवीन कन्याल
7- का० नाशिर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें