शनिवार, 16 जनवरी 2021

खटीमा में 30 नए स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी

 

newimg/11012021/11_01_2021-11ktmp0050_21261024_165740.jpg
खटीमा में 30 नए स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी

खटीमा स्थित कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

खटीमा : कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। चकरपुर व झनकट बाजार भी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। कोतवाली में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

खटीमा कोतवाली क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमाओं से से लगा हुआ है। जिसकी वजह से यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। अराजकतत्व यहां वारदात करने के बाद आसानी से सीमा पार कर जाते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीमांत क्षेत्र कोतवाली की तीसरी आंख से निगरानी की पहल की है। पहले भी कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। जिनमें से कुछ खराब पड़े हैं। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इसके अलावा अब पुलिस ने नए सिरे से 30 स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें नगर के टनकपुर, मेलाघाट रोड मुख्य बाजार, मझोला, चकरपुर, झनकट बाजार के अलावा नदन्ना पुल एवं रेलवे स्टेशन के समीप के स्थानों पर कैमरे लगवाने की तैयारी की जा रही है। यह सभी स्थान भीड़-भाड़ वाले हैं। तीसरी आंख कें माध्यम से यहां की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी। कोतवाली में इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि सभी चयनित स्थानों पर जल्द कैमरे लगा दिए जाएंगे। जिनका कंट्रोल रूम कोतवाली में रहेगा। इससे अपराधिक घटनाओं की रोकथाम में काफी मदद मिल सकेगी। साथ क्षेत्र में चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...