शनिवार, 30 जनवरी 2021

खटीमा में घुमाने के बहाने रिश्ते के भाई ने नाबालिगों का किया अपहरण

झनकट क्षेत्र में रिश्तेदारी में आया एक युवक दो नाबालिग चचेरी बहनों को कार में घुमाने के बहाने भगा ले गया। जहां उनके साथ छेड़छाड़ भी की। दूसरे दिन ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्घ अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपित रिश्ते में नाबालिगों का भाई लगता है। झनकट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका दूर का रिश्तेदार टनकपुर चम्पावत निवासी दीपू बुधवार की सुबह कार संख्या यूके06एम 3783 से उनके घर आया था। आरोप है कि युवक बहू व आठ वर्षीय भतीजी व नौ वर्षीय पुत्री को कार में घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपित ने बहू को कार से उतार दिया। इसके बाद दोनों नाबालिगों को कार में लेकर गायब हो गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचीं तो गांव में सनसनी फैल गई। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने युवक के विरुद्घ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पूरी रात पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज की  मदद व नाकेबंदी कर आरोपित की तलाश में जुटे रहे।

 कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि आरोपित मासूमों को कार में बैठाने के बाद लोहियाहेड रोड लेकर गया था। जहां उसने पूरी रात मासूमों को अपने साथ रखा और उनसे छेड़छाड़ भी की। गुरुवार की तड़के जब युवक मासूमों को लेकर गांव की ओर जा रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित दीपू व उसकी कार को कब्जे में लेने के बाद 363, 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया है। वहीं मासूमों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...