सोमवार, 21 सितंबर 2020

उत्तराखंड: राकेश ने 25 लाख की अंगूठी लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिशाल… 51 हजार का मिला इनाम!


ऐसे ही उत्तराखंड का नाम विख्यात नहीं है... यहां की भूमि देवो की भूमि है, कई चीजों के लिए उत्तराखंड का नाम आपको पूरे देश भर में प्रसिद्ध मिलेगा, लेकिन इन्हीं में से एक पहाड़ के लोगों का प्रेम और इमानदारी भी है. इसका  एक बड़ा उदाहरण आज राकेश रावत ने मिशाल के तौर पर पेश किया है, राकेश रावत जो गांव रामपुर न्यालसू के निवासी है,और जो केदारनाथ में काम करते है ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम को गौरवान्वित कर दिया। दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें काम करते समय एक सोने की अंगूठी मिली और उन्होंने इस तुरंत लौटने का फैसला लिया।

दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान से यात्रा करने आए श्रद्धालुओं की अंगूठी केदारनाथ में ही कहीं खो गई थी, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख थी। और जो काम करते समय राकेश को मिल गयी थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत यात्रियों से संपर्क किया और उन्हें अंगूठी वापस देने का फैसला किया। उनकी ईमानदारी को देख श्रद्धालु बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने राकेश को ₹51000 इनाम के रूप में दिए .


एक बहुत ही गौरव की बात है कि आज भी लोगों में मानवता जीवित है, वहीं राकेश की इमानदारी पर पूरे प्रदेश को गर्व है। उनके इस काम से एक बार फिर पुरे प्रदेश का नाम ऊँचा हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...