![](https://i2.wp.com/reportsindia.in/wp-content/uploads/2020/09/rakesh-rawat-kedarnath.jpg?fit=650%2C366&ssl=1)
ऐसे ही उत्तराखंड का नाम विख्यात नहीं है... यहां की भूमि देवो की भूमि है, कई चीजों के लिए उत्तराखंड का नाम आपको पूरे देश भर में प्रसिद्ध मिलेगा, लेकिन इन्हीं में से एक पहाड़ के लोगों का प्रेम और इमानदारी भी है. इसका एक बड़ा उदाहरण आज राकेश रावत ने मिशाल के तौर पर पेश किया है, राकेश रावत जो गांव रामपुर न्यालसू के निवासी है,और जो केदारनाथ में काम करते है ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम को गौरवान्वित कर दिया। दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें काम करते समय एक सोने की अंगूठी मिली और उन्होंने इस तुरंत लौटने का फैसला लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें