Khatima खटीमा मेरा शहर मेरी पहचान
खटीमा क्षेत्र की सारी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे ब्लॉग के साथ।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
Khatima : दो घरो में अज्ञात कारणों से लगी थी आग, गीता धामी ने की पीड़ितों को मदत
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड ऐंबैसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड: राइंका सूखीढांग में अनुसूचित जाति की भोजनमाता की नियुक्ति से बखेड़ा, अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ा
राजकीय इंटर कॉलेज (राइंका) सूखीढांग में अनुसूचित जाति (एससी) की भोजन माता की नियुक्ति से बखेड़ा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए से चयनित भोजन माता को हटाकर एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्ति से विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक आमने-सामने आ गए हैं।
: अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया
वहीं, एससी वर्ग की भोजन माता के हाथों बने भोजन को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है। मामला विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति, पीटीए एक-दूसरे पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
: जीआईसी सूखीढांग में पूर्व में तैनात भोजन माता कार्यकाल पूरा होने की वजह से हट गई है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नई भोजन माता की नियुक्ति के लिए पिछले माह विज्ञप्ति निकाली थी। भोजन माता के लिए 10 महिलाओं ने आवेदन किया था। बताया गया कि 25 नवंबर को विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए ने प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में अधिकतर आवेदक महिलाओं की सहमति पर परित्यक्ता पुष्पा भट्ट को भोजन माता चुन लिया था।
: इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी गई थी। अचानक एससी वर्ग की दूसरी महिला को भोजन माता बना दिया गया। इससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बताया गया कि एससी वर्ग की भोजनमाता के हाथों बने खाने को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है।
पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र जोशी और प्रधानाचार्य एक-दूसरे पर भोजन माता की नियम विरुद्ध नियुक्ति का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए ने पहले नियमानुसार ही पात्र महिला की नियुक्ति की थी। नियुक्त महिला डीईओ को रिपोर्ट देने चंपावत गई थी, लेकिन वह दफ्तर में नहीं मिलेे। इस बीच, पीटीए को विश्वास में लिए बिना दूसरी महिला (एससी वर्ग) को नियम विरुद्ध भोजन माता की नियुक्ति दे दी गई। इससे विवाद पैदा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष और ग्राम प्रधान का पक्ष जानने की कोशिश की गई। पक्ष मिलते ही उनकी बात भी प्रकाशित की जाएगी।
यह मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
- विनीत तोमर, डीएम, चंपावत
भोजन माता पद पर बाद में की गई नियुक्ति शासनादेश के अनुरूप की गई है। एससी महिला को भोजनमाता बनाने से कुछ अभिभावक इसे मुद्दा बनाकर विवाद पैदा कर रहे हैं। एससी महिला के भोजनमाता बनने से कई बच्चों ने उसके हाथ का पका भोजन खाना बंद कर दिया है। भोजनमाता की नियुक्ति और विवाद के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। - प्रेम आर्या, प्रधानाचार्य, राइंका सूखीढांग
राइंका सूखीढांग में भोजन माता की नियुक्ति का विवाद और एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्त होने से कुछ बच्चों के भोजन न करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंशुल बिष्ट को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
- आरसी पुरोहित, सीईओ, चंपावत
शनिवार, 30 जनवरी 2021
खटीमा में घुमाने के बहाने रिश्ते के भाई ने नाबालिगों का किया अपहरण
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि आरोपित मासूमों को कार में बैठाने के बाद लोहियाहेड रोड लेकर गया था। जहां उसने पूरी रात मासूमों को अपने साथ रखा और उनसे छेड़छाड़ भी की। गुरुवार की तड़के जब युवक मासूमों को लेकर गांव की ओर जा रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित दीपू व उसकी कार को कब्जे में लेने के बाद 363, 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया है। वहीं मासूमों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
शनिवार, 16 जनवरी 2021
खटीमा में 30 नए स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
![newimg/11012021/11_01_2021-11ktmp0050_21261024_165740.jpg](https://www-jagranimages-com.cdn.ampproject.org/i/s/www.jagranimages.com/images/newimg/11012021/11_01_2021-11ktmp0050_21261024_165740.jpg)
खटीमा स्थित कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
खटीमा : कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। चकरपुर व झनकट बाजार भी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। कोतवाली में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
खटीमा कोतवाली क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमाओं से से लगा हुआ है। जिसकी वजह से यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। अराजकतत्व यहां वारदात करने के बाद आसानी से सीमा पार कर जाते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीमांत क्षेत्र कोतवाली की तीसरी आंख से निगरानी की पहल की है। पहले भी कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। जिनमें से कुछ खराब पड़े हैं। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इसके अलावा अब पुलिस ने नए सिरे से 30 स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें नगर के टनकपुर, मेलाघाट रोड मुख्य बाजार, मझोला, चकरपुर, झनकट बाजार के अलावा नदन्ना पुल एवं रेलवे स्टेशन के समीप के स्थानों पर कैमरे लगवाने की तैयारी की जा रही है। यह सभी स्थान भीड़-भाड़ वाले हैं। तीसरी आंख कें माध्यम से यहां की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी। कोतवाली में इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि सभी चयनित स्थानों पर जल्द कैमरे लगा दिए जाएंगे। जिनका कंट्रोल रूम कोतवाली में रहेगा। इससे अपराधिक घटनाओं की रोकथाम में काफी मदद मिल सकेगी। साथ क्षेत्र में चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।
कोतवाली खटीमा द्वारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 03 किलोग्राम चरस क़े साथ पकड़ा गया अभियुक्त
थाना खटीमा – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्बारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में दिनांक 13.01. 2021 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक खटीमा महोदय क़े नेतृत्व मेँ थाना खटीमा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बलदेव सिंह राणा पुत्र जगतदेव सिंह निवासी सबोरा कोतवाली खटीमा उधमसिंह नगर को 03 किलोग्राम चरस क़े साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध थाना खटीमा मे FIR NO 15/2021 धारा 8/20 NDPS अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज दिनांक 15/1/2021को माननीय न्यायालय क़े सामने पेश किया जा रहा है । श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2500/रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम
1- निरीक्षक नरेश चौहान
2- उप० निरी लक्ष्मण सिंह
3- उप० निरी होशियार सिंह
4- का० चन्दर सिंह
5- का० महेंद्र डंगवाल
6- का० नवीन कन्याल
7- का० नाशिर
नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर
एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...
-
खटीमा का नाम #खटीमा क्यों पढ़ा लोगो की अलग अलग मान्यताएं है? कुछ लोगो का कहना है कि- बहुत समय पहले #खटीमा मार्केट जो है वहां बहुत बडा आम क...
-
उत्तराखंड की सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना की जांच के फैसले के विरोध को देखते हुए सरकार ने कदम पीछे खींच लिए हैं अब बॉर्डर पर ज...
-
एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...