सोमवार, 3 जनवरी 2022

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लूटे गए 35 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। फरार हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए तीनाें हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बुधवार को ग्राम सिद्दा के देवहा नदी किनारे दो युवकों के शव मिले थे। इस दौरान उनकी पहचान अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी और उसके ममेरे भाई उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रूप में हुई थी। इस दौरान पता चला कि मृतक अंकित के घर में भी स्थिति संदिग्ध है, जिस पर नानकमत्ता पुलिस मृतक के घर पहुंची तो अंदर अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी और उसकी नानी सन्नो देवी के शव भी बरामद हुए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या के पर्दाफाश के लिए एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा, सीओ खटीमा भूपेेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में 20 टीमोें का गठन किया था। डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस दौरान मृतक अंकित रस्तोगी के सगे संबेधी व दोस्तों के साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
इस दौरान मिले साक्ष्यों के तार से तार जोड़ते हुए पुलिस सोमवार को तीन आरोपितों को धर दबोचा। इस दौरान उन्होंने लूट के मकसद से हत्या की बात कबूल करते हुए अपना नाम नानकमत्ता, गुरुद्वारा रोड निवासी रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी, रुद्रपुर, सुभाष कालोनी निवासी विवेक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा और मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी पुत्र तुलसी राम बताया। बताया कि उनका चौथा साथी सिंह कालोनी खटीमा निवासी सचिन सक्सेना पुत्र राजकुमार सक्सेना है। पकड़े गए हत्यारोपितोें के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल, वाहन कार वैगनआर और लूटे गए 35 हजार की नकदी बरामद की।
हत्यारोपितों ने बताया कि अंकित रस्तोगी कबाड़ की दुकान चलाने का काम करता था। करीब एक माह पूर्व मृतक अंकित रस्तोगी ने सुनार की दुकान 30-40 लाख रुपये की लागत लगाकर खोली थी। हत्यारोपित रानू रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का मित्र था जो कि लगातार उसके संपर्क में रहता था। रानू का अंकित के घर में आना जाना व घर की स्थिति से बखूबी वाकिफ था। बताया कि इस दौरान रानू रस्तोगी की मुलाकात सचिन सक्सेना से हुई जो कि शातिर किस्म का गैंगस्टर अपराधी है। इस पर दोनों ने अपने दो अन्य साथी विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र रचा।
उन्होंने 28 दिसंबर को डकैती करने के उद्देश्य से मृतक अंकित रस्तोगी व उदित रस्तोगी को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाकर देवहा नदी के किनारे ले जाकर डंडे व रॉड से वार करते हुए घायल कर दिया। जिसके बाद उन्होंने सर्जिकल ब्लेड से अंकित व उदित रस्तोगी के गले रेतकर निर्मम हत्या कर दी। बताया कि बाद में वह मृतक के घर पर पहुंचे और अंकित की मां आशा देवी और नानी सन्नो देवी की भी हंसिए से गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में दुकान से करीब 40 हजार रुपये लूट कर ले गये। इस दौरान वह दुकान में रखे लॉकर खोल नही पाये और मौके से फरार हो गये।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

Khatima : दो घरो में अज्ञात कारणों से लगी थी आग, गीता धामी ने की पीड़ितों को मदत

खटीमा के नारायण नगर में दो घरों में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया। इस बीच मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने घटनास्थल का मुआयना किया और राजस्व विभाग को पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री सौंपी।


नारायण नगर के कन्हैया पुत्र बृजवासी व दिनेश पाल घर में शनिवार की रात को अज्ञात कारणों चलते आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को देने के साथ ही बमुश्किल काबू पाया। आग की चपेट में आने से उनका घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसके चलते दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। इधर, गीता धामी ने तहसीलदार यूसुफ अली के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। तहसीलदार अली ने बताया कि दोनों परिवारों को अहेतुक राशि, पांच-पांच कंबल, खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान बिरेंद्र सिंह राणा बिंदू, कैलाश मनराल, कमल बोरा आदि थे।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड ऐंबैसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत के सितारे लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। पिछले एक साल में ऋषभ ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेटों में नंबर एक विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड ऐंबैसडर नियुक्त किया है।


 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 19 दिसंबर को एक ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया. धामी ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड ऐंबैसडर' नियुक्त किया है।' 

बतादें घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के रूड़की शहर के ही हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट कोचिंग के लिए दिल्ली आने लगे और फिर यहीं की टीम से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. यहीं से फिर उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली. ऋषभ पंत ने 2017 में टी20 इंटरनेशनल और फिर 2018 में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं. पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

उत्तराखंड: राइंका सूखीढांग में अनुसूचित जाति की भोजनमाता की नियुक्ति से बखेड़ा, अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ा

 राजकीय इंटर कॉलेज (राइंका) सूखीढांग में अनुसूचित जाति (एससी) की भोजन माता की नियुक्ति से बखेड़ा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए से चयनित भोजन माता को हटाकर एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्ति से विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक आमने-सामने आ गए हैं।
: अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया
वहीं, एससी वर्ग की भोजन माता के हाथों बने भोजन को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है। मामला विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति, पीटीए एक-दूसरे पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
: जीआईसी सूखीढांग में पूर्व में तैनात भोजन माता कार्यकाल पूरा होने की वजह से हट गई है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नई भोजन माता की नियुक्ति के लिए पिछले माह विज्ञप्ति निकाली थी। भोजन माता के लिए 10 महिलाओं ने आवेदन किया था। बताया गया कि 25 नवंबर को विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए ने प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में अधिकतर आवेदक महिलाओं की सहमति पर परित्यक्ता पुष्पा भट्ट को भोजन माता चुन लिया था।
: इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी गई थी। अचानक एससी वर्ग की दूसरी महिला को भोजन माता बना दिया गया। इससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बताया गया कि एससी वर्ग की भोजनमाता के हाथों बने खाने को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है।

पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र जोशी और प्रधानाचार्य एक-दूसरे पर भोजन माता की नियम विरुद्ध नियुक्ति का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए ने पहले नियमानुसार ही पात्र महिला की नियुक्ति की थी। नियुक्त महिला डीईओ को रिपोर्ट देने चंपावत गई थी, लेकिन वह दफ्तर में नहीं मिलेे। इस बीच, पीटीए को विश्वास में लिए बिना दूसरी महिला (एससी वर्ग) को नियम विरुद्ध भोजन माता की नियुक्ति दे दी गई। इससे विवाद पैदा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष और ग्राम प्रधान का पक्ष जानने की कोशिश की गई। पक्ष मिलते ही उनकी बात भी प्रकाशित की जाएगी।
यह मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
- विनीत तोमर, डीएम, चंपावत

भोजन माता पद पर बाद में की गई नियुक्ति शासनादेश के अनुरूप की गई है। एससी महिला को भोजनमाता बनाने से कुछ अभिभावक इसे मुद्दा बनाकर विवाद पैदा कर रहे हैं। एससी महिला के भोजनमाता बनने से कई बच्चों ने उसके हाथ का पका भोजन खाना बंद कर दिया है। भोजनमाता की नियुक्ति और विवाद के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। -  प्रेम आर्या, प्रधानाचार्य, राइंका सूखीढांग

राइंका सूखीढांग में भोजन माता की नियुक्ति का विवाद और एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्त होने से कुछ बच्चों के भोजन न करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंशुल बिष्ट को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
- आरसी पुरोहित, सीईओ, चंपावत

शनिवार, 30 जनवरी 2021

खटीमा में घुमाने के बहाने रिश्ते के भाई ने नाबालिगों का किया अपहरण

झनकट क्षेत्र में रिश्तेदारी में आया एक युवक दो नाबालिग चचेरी बहनों को कार में घुमाने के बहाने भगा ले गया। जहां उनके साथ छेड़छाड़ भी की। दूसरे दिन ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्घ अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपित रिश्ते में नाबालिगों का भाई लगता है। झनकट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका दूर का रिश्तेदार टनकपुर चम्पावत निवासी दीपू बुधवार की सुबह कार संख्या यूके06एम 3783 से उनके घर आया था। आरोप है कि युवक बहू व आठ वर्षीय भतीजी व नौ वर्षीय पुत्री को कार में घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपित ने बहू को कार से उतार दिया। इसके बाद दोनों नाबालिगों को कार में लेकर गायब हो गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचीं तो गांव में सनसनी फैल गई। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने युवक के विरुद्घ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पूरी रात पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज की  मदद व नाकेबंदी कर आरोपित की तलाश में जुटे रहे।

 कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि आरोपित मासूमों को कार में बैठाने के बाद लोहियाहेड रोड लेकर गया था। जहां उसने पूरी रात मासूमों को अपने साथ रखा और उनसे छेड़छाड़ भी की। गुरुवार की तड़के जब युवक मासूमों को लेकर गांव की ओर जा रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित दीपू व उसकी कार को कब्जे में लेने के बाद 363, 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया है। वहीं मासूमों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

खटीमा में 30 नए स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी

 

newimg/11012021/11_01_2021-11ktmp0050_21261024_165740.jpg
खटीमा में 30 नए स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी

खटीमा स्थित कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

खटीमा : कोतवाली क्षेत्र की निगरानी के लिए 30 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। चकरपुर व झनकट बाजार भी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। कोतवाली में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

खटीमा कोतवाली क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमाओं से से लगा हुआ है। जिसकी वजह से यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। अराजकतत्व यहां वारदात करने के बाद आसानी से सीमा पार कर जाते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सीमांत क्षेत्र कोतवाली की तीसरी आंख से निगरानी की पहल की है। पहले भी कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। जिनमें से कुछ खराब पड़े हैं। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इसके अलावा अब पुलिस ने नए सिरे से 30 स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें नगर के टनकपुर, मेलाघाट रोड मुख्य बाजार, मझोला, चकरपुर, झनकट बाजार के अलावा नदन्ना पुल एवं रेलवे स्टेशन के समीप के स्थानों पर कैमरे लगवाने की तैयारी की जा रही है। यह सभी स्थान भीड़-भाड़ वाले हैं। तीसरी आंख कें माध्यम से यहां की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी। कोतवाली में इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि सभी चयनित स्थानों पर जल्द कैमरे लगा दिए जाएंगे। जिनका कंट्रोल रूम कोतवाली में रहेगा। इससे अपराधिक घटनाओं की रोकथाम में काफी मदद मिल सकेगी। साथ क्षेत्र में चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।

कोतवाली खटीमा द्वारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 03 किलोग्राम चरस क़े साथ पकड़ा गया अभियुक्त

 

थाना खटीमा – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्बारा नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में दिनांक 13.01. 2021 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक खटीमा महोदय क़े नेतृत्व मेँ थाना खटीमा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बलदेव सिंह राणा पुत्र जगतदेव सिंह निवासी सबोरा कोतवाली खटीमा उधमसिंह नगर को 03 किलोग्राम चरस क़े साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध थाना खटीमा मे FIR NO 15/2021 धारा 8/20 NDPS अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज दिनांक 15/1/2021को माननीय न्यायालय क़े सामने पेश किया जा रहा है । श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2500/रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम
1- निरीक्षक नरेश चौहान
2- उप० निरी लक्ष्मण सिंह
3- उप० निरी होशियार सिंह
4- का० चन्दर सिंह
5- का० महेंद्र डंगवाल
6- का० नवीन कन्याल
7- का० नाशिर

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...