खटीमा में स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण के लिए रास्ता अब साफ हो चुका है। वन विभाग ने भूमि देने की स्वीकृति पर मुहर लगा दी है। जल्द वन विभाग के जमीन पर खेल मैदान तैयार होगा। विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुटा है। अब खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी।
खटीमा ब्लॉक के ग्राम चकरपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण के लिए पांच साल से प्रक्रिया चल रही थी। कई अड़चनों को दूर करते हुए स्टेडियम निर्माण की हरी झंडी मिल गई है। वर्ष 2016 में खटीमा में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की मांग हुई तो इसकी जिम्मेदारी जिला युवा कल्याण अधिकारी को सौंपी गई थी। इसके लिए चकरपुर वन चेतना केंद्र के डेढ़ हेक्टेयर भूमि चयनित की गई। वन विभाग की भूमि हस्तांतरण को लेकर एक साल तक कागजात पूरी करने और औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकीं। इसके बाद जिला युवा कल्याण विभाग ने स्टेडियम बनाने की फाइल खेल विभाग को हस्तांतरित कर दी। वर्ष 2017-18 से जिला खेल विभाग खटीमा में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने को लेकर पत्राचार आरंभ किया। बीच में कई समस्याएं आईं। इसमें कहीं डिजिटल मैप फेल हुआ तो कहीं कुछ अड़चनें आईं। अंतिम दौर में चकरपुर स्टेडियम डेढ़ हेक्टेयर की भूमि के बदले चकरपुर वन प्रभाग को पौड़ी जनपद के थैलीसैंड़ में तीन हेक्टेयर भूमि दी जाएगी। इस भूमि पर वन विभाग को पौधे रोपने एवं उन पौधों के 10 सालों तक संरक्षण के लिए क्षतिपूर्ति राशि भी खेल विभाग की ओर से दी जाएगी। भूमि के लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
---------------
चकरपुर वन क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने के लिए भूमि संबंधित सभी कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं। फाइल और दस्तावेज ऑनलाइन होने के बाद जमीन विभाग की होगी। इसके बाद स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें