सोमवार, 27 दिसंबर 2021

Khatima : दो घरो में अज्ञात कारणों से लगी थी आग, गीता धामी ने की पीड़ितों को मदत

खटीमा के नारायण नगर में दो घरों में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड पर ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू पाया। इस बीच मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने घटनास्थल का मुआयना किया और राजस्व विभाग को पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री सौंपी।


नारायण नगर के कन्हैया पुत्र बृजवासी व दिनेश पाल घर में शनिवार की रात को अज्ञात कारणों चलते आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को देने के साथ ही बमुश्किल काबू पाया। आग की चपेट में आने से उनका घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसके चलते दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। इधर, गीता धामी ने तहसीलदार यूसुफ अली के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। तहसीलदार अली ने बताया कि दोनों परिवारों को अहेतुक राशि, पांच-पांच कंबल, खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान बिरेंद्र सिंह राणा बिंदू, कैलाश मनराल, कमल बोरा आदि थे।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड ऐंबैसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत के सितारे लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। पिछले एक साल में ऋषभ ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेटों में नंबर एक विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड ऐंबैसडर नियुक्त किया है।


 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 19 दिसंबर को एक ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया. धामी ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड ऐंबैसडर' नियुक्त किया है।' 

बतादें घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के रूड़की शहर के ही हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट कोचिंग के लिए दिल्ली आने लगे और फिर यहीं की टीम से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. यहीं से फिर उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली. ऋषभ पंत ने 2017 में टी20 इंटरनेशनल और फिर 2018 में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं. पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

उत्तराखंड: राइंका सूखीढांग में अनुसूचित जाति की भोजनमाता की नियुक्ति से बखेड़ा, अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ा

 राजकीय इंटर कॉलेज (राइंका) सूखीढांग में अनुसूचित जाति (एससी) की भोजन माता की नियुक्ति से बखेड़ा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए से चयनित भोजन माता को हटाकर एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्ति से विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक आमने-सामने आ गए हैं।
: अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया
वहीं, एससी वर्ग की भोजन माता के हाथों बने भोजन को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है। मामला विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति, पीटीए एक-दूसरे पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
: जीआईसी सूखीढांग में पूर्व में तैनात भोजन माता कार्यकाल पूरा होने की वजह से हट गई है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नई भोजन माता की नियुक्ति के लिए पिछले माह विज्ञप्ति निकाली थी। भोजन माता के लिए 10 महिलाओं ने आवेदन किया था। बताया गया कि 25 नवंबर को विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए ने प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में अधिकतर आवेदक महिलाओं की सहमति पर परित्यक्ता पुष्पा भट्ट को भोजन माता चुन लिया था।
: इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी गई थी। अचानक एससी वर्ग की दूसरी महिला को भोजन माता बना दिया गया। इससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बताया गया कि एससी वर्ग की भोजनमाता के हाथों बने खाने को अधिकतर बच्चों ने खाना छोड़ दिया है।

पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र जोशी और प्रधानाचार्य एक-दूसरे पर भोजन माता की नियम विरुद्ध नियुक्ति का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन समिति और पीटीए ने पहले नियमानुसार ही पात्र महिला की नियुक्ति की थी। नियुक्त महिला डीईओ को रिपोर्ट देने चंपावत गई थी, लेकिन वह दफ्तर में नहीं मिलेे। इस बीच, पीटीए को विश्वास में लिए बिना दूसरी महिला (एससी वर्ग) को नियम विरुद्ध भोजन माता की नियुक्ति दे दी गई। इससे विवाद पैदा हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष और ग्राम प्रधान का पक्ष जानने की कोशिश की गई। पक्ष मिलते ही उनकी बात भी प्रकाशित की जाएगी।
यह मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
- विनीत तोमर, डीएम, चंपावत

भोजन माता पद पर बाद में की गई नियुक्ति शासनादेश के अनुरूप की गई है। एससी महिला को भोजनमाता बनाने से कुछ अभिभावक इसे मुद्दा बनाकर विवाद पैदा कर रहे हैं। एससी महिला के भोजनमाता बनने से कई बच्चों ने उसके हाथ का पका भोजन खाना बंद कर दिया है। भोजनमाता की नियुक्ति और विवाद के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। -  प्रेम आर्या, प्रधानाचार्य, राइंका सूखीढांग

राइंका सूखीढांग में भोजन माता की नियुक्ति का विवाद और एससी वर्ग की भोजनमाता की नियुक्त होने से कुछ बच्चों के भोजन न करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंशुल बिष्ट को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
- आरसी पुरोहित, सीईओ, चंपावत

नानकमत्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, इसलिए हुआ एक परिवार के चार लोगों का मर्डर

एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या डकैती के मकसद से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन...